जहानाबाद, जून 17 -- किंजर, एक संवाददाता। मिर्जापुर स्थित मुंद्रिका सिंह यादव महाविद्यालय में मंगलवार को यादव विचार मंच के बैनर तले बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता पूर्व मुखिया राम प्रवेश सिंह यादव और संचालन रोहन लाल यादव उर्फ़ कृष्णा यादव ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि कुर्था विधानसभा सीट से 2025 के चुनाव में राजद का स्थानीय उम्मीदवार बनाया जाए। बैठक में सुशील कुमार यादव, शिव जन्म यादव, सुरेश प्रसाद यादव, शंभू यादव, कार्यक्रम के संयोजक बैजनाथ सिंह यादव ने भी हिस्सा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...