भभुआ, सितम्बर 16 -- दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल एक युवक को किया सदर अस्पताल रेफर भभुआ से अधौरा आने और अधौरा से लेवाबांध जाने के दौरान हुई घटना (पेज तीन) अधौरा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के अधौरा स्थित यादव मोड़ के पास दो बाइक की टक्कर में तीन युवक घायल हो गए। घायलों में अधौरा के 17 वर्षीय शिवशंकर सिंह, 20 वर्षीय हरेंद्र कुमार और लेवाबांध निवासी पवन कुमार शामिल हैं। तीनों को उपचार कराने के लिए अधौरा पीएचसी में ले जाया गया, जहां के चिकित्सक डॉ. अनिश कुमार ने भर्ती कर उनका इलाज शुरू किया। लेकिन, गंभीर रूप से घायल शिवशंकर का प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन एंबुलेंस से लेकर उसे भभुआ सदर अस्पताल चले गए। जबकि पवन व हरेंद्र का इलाज अधौरा पीएचसी में चल रहा है, जो खतरे से बाहर हैं। बताया गया है कि शिव शंकर और ...