नई दिल्ली, अगस्त 5 -- यूपी के बलिया के पंचायती राज अधिकारी द्वारा दिए गए यादव-मुस्लिम वाले विवादित आदेश को रद्द किए जाने और संयुक्त निदेशक एसएन सिंह को सस्पेंड किए जाने के बाद भी यह मुद्दा शांत नहीं हुआ है। विपक्ष ने अब इस पर यूपी की सियासत को गरमाने की शुरुआत कर दी है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस मामले को लेकर कोर्ट जाने का ऐलान किया है। जबकि भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर ने कहा है कि अधिकारी का निलंबन करना पर्याप्त नहीं है। उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए और उसे नौकरी से बर्खास्त किया जाना चाहिए। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर लिखा- 'जो भी गैर-क़ानूनी हो उसके ख़िलाफ़ कार्रवाई हो क्योंकि अवैध तो अवैध होता फिर क्यों किसी जाति या धर्म विशेष के...