हजारीबाग, मई 19 -- हजारीबाग, निज प्रतिनिधि । अखिल भारतीय यादव महासभा ने संगठन के सौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में चलाए जा रहे जनजागृति अभियान के तहत रविवार को हजारीबाग में रेजांगला युद्ध की पवित्र मिट्टी के साथ नगर भ्रमण आयोजित किया गया।यादव महासभा की यह स्वर्ण जयंती यात्रा देशभर में भ्रमण कर रही है, जिसका प्रमुख उद्देश्य अहीर समाज को संगठित कर, समाज के युवाओं में जागरुकता फैलाना। उनके अधिकारों की रक्षा करना और देश के लिए बलिदान देने वाले अहीर वीरों की गाथा को जन-जन तक पहुँचाना है। रेजांगला युद्ध की ऐतिहासिक गाथा को स्मरण करते हुए यादव महासभा के लोगों ने बताया कि यह युद्ध 18 नवम्बर 1962 को भारत और चीन के बीच लद्दाख स्थित रेजांगला दर्रे पर लड़ा गया था। इसमें भारतीय सेना की 13 कुमाऊं रेजिमेंट की चार्ली कंपनी, जिसे अहीर कंपनी कहा जाता है, न...