साहिबगंज, सितम्बर 7 -- साहिबगंज। प्रदेश यादव महासभा की जिला स्तरीय बैठक शनिवार को शहर के भरतिया रोड स्थित अयोध्या धाम में हुई। बैठक में प्रदेश महासभा के प्रदेश महामंत्री राजेश यादव मुख्य रूप से मौजूद थे। बैठक में यादव समाज के उत्थान व उनकी समस्याओं पर चर्चा करते महासभा की जिला समिति गठन पर चर्चा की गई। जिला स्तरीय समिति का गठन करते भरत यादव को जिलाध्यक्ष बनाते हुए जिला कार्यसमिति का गठन किया गया। साहिबगंज नगर अध्यक्ष चंदन यादव, साहिबगंज ग्रामीण अध्यक्ष शत्रुध्न यादव, उधवा प्रखंड अध्यक्ष संदीप घोष को बनाया गया। नवचयनित पदाधिकारियों को प्रदेश महामंत्री ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। जिलाध्यक्ष भरत यादव ने कहा कि समाज की ओर से जो जिम्मेवारी दी गई है उसे ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करेंगे । समाज के विकास में सहयोग करेंगे। जल्द ही प्रखंड, नगर क...