मथुरा, जून 29 -- अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा मथुरा के जिलाध्यक्ष को शनिवार सुबह कोतवाली पुलिस ने समर्थकों के साथ इटावा में प्रस्तावित पंचायत में भाग लेने जाने से पूर्व ही कृष्णानगर स्थित निवास पर हाउस अरेस्ट कर लिया। बताते चलें कि इटावा के गांव दादरपुर में यादव समाज के कथा वाचक के साथ हुए अमानवीय कृत्य के विरोध में अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा द्वारा पंचायत बुलाई थी। इसमें शामिल होने के लिये अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा मथुरा के जिलाध्यक्ष संजय यादव समर्थकों के साथ शनिवार सुबह इटावा को जाने वाले थे। इससे पहले ही कोतवाली पुलिस ने उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया। संजय यादव ने बताया कि वह दादरपुर में हुए अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने के उद्देश्य से समाज के प्रतिनिधियों के साथ शांतिपूर्ण ढंग से पंचायत में शामिल होने जा रहे थे, लेकिन प्रशासन न...