दुमका, जुलाई 7 -- जरमुंडी,प्रतिनिधि ।बासुकीनाथ के स्थानीय यादव धर्मशाला में रविवार को प्रबंधन समिति की एक आवश्यक बैठक सुरेश प्रसाद राउत की अध्यक्षता में हुई। जिसमें बिहार के कहलगांव विधायक पवन कुमार यादव भी मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने बासुकीनाथ यादव धर्मशाला के विकास पर जोर दिया। साथ ही श्रावणी मेला में आनेवाले भक्तों को धर्मशाला में विशेष सुविधा देने पर अपनी राय भी दी। इस अवसर पर प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों द्वारा धर्मशाला के विकास हेतु अपने अपने विचार साझा किया गया। बैठक में सदस्यों ने बताया कि आने वाले समय में धर्मशाला के महती विकास में बाधक तत्वों को दूर किया जाएगा। विचार विमर्श के दौरान धर्मशाला के हॉल में रात्रि में श्रद्धालुओं को विश्राम के लिए नि:शुल्क सेवा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया। वहीं धर्मशाला का अंकेक्षण भी ससमय कराने ...