हाजीपुर, नवम्बर 20 -- हाजीपुर,नगर संवाददाता। हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग सदर थाना क्षेत्र के यादव द्वारा के पास गुरुवार की सुबह करीब 9 बजे एक ट्रक की ठोकर से एक महिला की मौत हो गई। जबकि महिला की 15 वर्षीय पुत्री घायल हो गई। बताया गया कि ठंड लगने के कारण दिग्घी दुमोरवा के पास मृतिका अपनी बेटी के साथ दवा लाने के लिए जा रही थी। सड़क पार करने के दौरान धान लदे ट्रक ने महिला और उसकी बेटी को ठोकर मार दी। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। ठोकर मारकर भाग रहे धान लदे ट्रक को स्थानीय लोगों ने पीछाकर दौलतपुर चौक के पास चालक के साथ पकड़ लिया। गिरफ्तार चालक नूरआलम मोतीहारी के रामगढ़वा निवासी बताया गया है। मृतका सीता देवी सदर थाना क्षेत्र के बलवां कुंवारी स्थित चकबालाधारी वार्ड नंबर 09 निवासी विजय पासवान की पत्नी थी। जबकि घायल 15 वर्षीय पुत्री रिं...