छपरा, नवम्बर 18 -- छपरा, एक संवाददाता। शहर के सलेमपुर स्थित यादव छात्रावास में मंगलवार को रेजांगला शौर्य दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. लालबाबू यादव ने की। वक्ताओं ने 1962 के भारत-चीन युद्ध में रेजांगला की लड़ाई में शहीद हुए अमर वीरों के शौर्य, साहस और मातृभूमि के प्रति सर्वोच्च बलिदान को नमन किया। बताया गया कि लगभग 200 यादव वीर सैनिकों ने अंतिम सांस तक लड़ते हुए करीब 1400 चीनी सैनिकों को मार गिराया था। इस वीरता की तारीफ चीनी कमांडरों समेत विश्वभर के सैन्य विशेषज्ञों ने भी की है। बाद में भारत सरकार ने अरुणाचल प्रदेश के रेजांगला में 'अहीर धाम' का निर्माण कराया, जहां हर वर्ष 18 नवंबर को शौर्य दिवस मनाया जाता है। उल्लेख किया गया कि स्वर कोकिला लता मंगेशकर द्वारा गाया प्रसिद्ध गीत ए मेरे वतन के लोगों इन्हीं वीर सैनिकों की स्मृति में...