हाजीपुर, फरवरी 16 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता नगर थाना क्षेत्र के यादव चौक के पास से शनिवार की शाम बदमाशों ने एक युवक के गर्दन से सोने का चेन खींचकर फरार हो गया। यादव चौक से चेन छीन कर कुछ ही घंटे बाद के बाद बदमाशों ने राजेंद्र चौक स्थित कृष्णा ज्वेलर्स में बेचने गया था। दुकानदार को शक हुआ कि सोने का चेन चोरी का है। जिसके बाद बदमाशों ने दुकानदार ने चेन लेकर भाग गया। वही दुकानदार से चेन छिना झपटी का विडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र कोनहारा कृष्णपुरी कॉलोनी निवासी गणेश प्रसाद सिंह के पुत्र अजय कुमार सिंह किसी काम से शनिवार को यादव चौक गया था। इसी दौरान भीड़ का फायदा उठाकर बदमाशों ने अजय सिंह के गले से सोने का चेन खींचकर फरार हो गया। चैन करीब 20 भर का बताया गया है। चेन चोरी करने वाला बदमाश कुछ ही घं...