प्रयागराज, फरवरी 3 -- प्रयागराज, संवाददाता। यादवपुर उमरपुर नीवां गांव में 11 सिलेंडर फटने से पूरा इलाका दहल गया था। यहां पर एक मकान में भंडारण किए गए गैस सिलेंडरों में आग लगने से छोटे-बड़े 11 सिलेंडर फट गए थे। फायरकर्मियों ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया था। जांच के बाद क्षेत्रीय खाद्य कार्यालय प्रखंड दो के पूर्ति निरीक्षक अरुण कुमार ने धूमनगंज थाने में भवन स्वामी समेत दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। यादवपुर उमरपुर नीवां में हुई घटना के बाद क्षेत्रीय खाद्य कार्यालय प्रखंड दो के पूर्ति निरीक्षक अरुण कुमार, धूमनगंज पुलिस ने जांच की तो पता चला कि मकान मुलायम यादव का है। उसने मल्लाही टोला यादवपुर उमरपुर नीवां निवासी कुलदीप निषाद को किराये पर दे रखा था। कुलदीप यहां गैस रीफलिंग का काम करता था। जांच के बाद पूर्ति निरीक्षक ने धूमनगंज थाने में तहरी...