प्रयागराज, मई 29 -- प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) के वैज्ञानिकों ने 14 ऐसे यौगिकों की पहचान की है, जो मनुष्य की याददाश्त बढ़ाने में कारगर हैं। ये यौगिक (मॉलिक्यूल) दिमाग की सिकुड़ती नसों को खोलने में मदद करते हैं। रसायन विज्ञान विभाग के अध्यक्ष रहे प्रो. रमेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में शोधकर्ताओं ने यह यौगिक लैब में विकसित किए। खास बात यह है कि इन यौगिकों का परीक्षण अमेरिकी लैब में किया जा रहा है, अब तक हुए परीक्षण में इनमें से तीन यौगिक की रिपोर्ट सकारात्मक मिली है। प्रो. सिंह के इस शोध से जुड़ा शोध पत्र नीदरलैंड के प्रतिष्ठित जर्नल ऑफ मॉलिक्यूलर स्ट्रक्चर के हालिया अंक में प्रकाशित हुआ है। प्रो. सिंह का यह शोध याददाश्त बढ़ाने और दिमाग की सेहत में सुधार करने के लिए नया विकल्प प्रदान करेगा। बहुत जल्द सबसे प्रभावी मॉलिक्यूल स...