गाज़ियाबाद, जनवरी 8 -- गाजियाबाद, संवाददाता। गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को लेकर जीआरपी ने एक अहम पहल की है। स्टेशन के सभी प्लेटफार्म पर हेल्प डेस्क स्थापित की गई है। हेल्प डेस्क पर यात्री किसी भी प्रकार की घटना, शिकायत दर्ज करा सकेंगे। स्टेशन पर प्रतिदिन यात्रियों के अधिक दबाव के कारण जीआरपी और आरपीएफ के सामने सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रखना कड़ी चुनौती रहती है। ऐसे में सभी प्लेटफार्म पर जीआरपी ने एक हेल्प डेस्क बनाई है। हेल्प डेस्क पर दो शिफ्टों में जवान तैनात किए गए हैं। जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश कुमार मिश्र ने बताया कि यह व्यवस्था यात्रियों की त्वरित सहायता और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई है। यात्री प्लेटफार्म पर हुई किसी भी प्रकार की घटना या शिकायत हेल्प डेस्क पर कर सकेंगे। उन्हें अब जीआर...