संभल, अगस्त 20 -- हाईवे पर मंगलवार सुबह एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला। बस में बैठे यात्री गहरी नींद में थे और बाहर एआरटीओ की टीम उनकी बस सीज कर रही थी। जब तक यात्रियों की आंख खुलीं, उनकी बस थाने में खड़ी हो चुकी थी। मामला थाना बनियाठेर क्षेत्र का है। मंगलवार सुबह करीब 8 बजे एआरटीओ चेकिंग कर रहे थे। तभी अलीगढ़ की ओर से मुरादाबाद जा रही राजस्थान नंबर की दो डबल डेकर एसी बसें रोकी गईं। कागज मांगे गए तो चालक-पहलवान कुछ भी नहीं दिखा सके। मौके पर ही एआरटीओ ने दोनों बसों को सीज कर दिया। इस दौरान बस में करीब 30 यात्री सो रहे थे। किसी को भनक तक नहीं लगी कि उनकी बस अब आगे नहीं बढ़ पाएगी। जब वाहन थाने में पहुंचा और बस रोक दी गई, तब यात्रियों की आंखें खुलीं। हैरान-परेशान यात्री थाने पहुंचे और कहा कि उन्हें रामपुर जाने की व्यवस्था कराई जाए। काफी देर तक...