जमशेदपुर, जुलाई 15 -- जमशेदपुर। यात्रियों से मोबाइल छीनकर चलती ट्रेन से कूदने वाले अपराधी प्रकाश दास उर्फ दिग्गी को टाटानगर रेल पुलिस ने पूछताछ के बाद मंगलवार को जेल भेज दिया। प्रकाश दास को आदित्यपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 से आरपीएफ और चक्रधरपुर मंडल उड़न दस्ता टीम के जवानों ने पकड़ा था। आरपीएफ ने अपराधी को टाटानगर रेल थाना में सौंपने के साथ ही मोबाइल चोरी का केस दर्ज कराया था क्योंकि गिरफ्तारी के दौरान भी एक मोबाइल प्रकाश दास से बरामद हुई थी ।आदित्यपुर स्टेशन से गिरफ्तार प्रकाश दास के खिलाफ टाटानगर रेल थाना में पहले से सात मामले दर्ज हैं

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...