प्रयागराज, सितम्बर 18 -- प्रयागराज। यात्री सेवा दिवस के अवसर पर बुधवार को प्रयागराज एयरपोर्ट की ओर से प्राथमिक विद्यालय बरवा भगवतपुर में बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। सभी बच्चों को कलर, स्नैक्स आदि दिया गया। एयरपोर्ट पर तेज बहादुर सप्रू बेली अस्पताल की ओर से डॉ. पंकज कुमार के नेतृत्व रक्तदान शिविर लगाया गया। एयरपोर्ट के एसएचए क्षेत्र में डॉ. पीयूष दीक्षित तथा डॉ. सविता दीक्षित ने चिकित्सा शिविर लगाया। एयरपोर्ट पर आने वाले सभी यात्रियों की आरती उतारकर, टीका लगाकर और पुष्पों की वर्षा करके स्वागत किया गया तो वहीं यात्रियों ने पौधे रोपे। एयरपोर्ट परिसर में केंद्रीय विद्यालय न्यू कैंट के 11वीं-12वीं के बच्चों के लिए कॅरियर के संबंध में निदेशक विमानपत्तन मुकेश चंद्र उपाध्याय ने पॉवर पॉइंट प्रस्तुति दी। सीएमपी डिग्री कॉलेज की छ...