वाराणसी, सितम्बर 11 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल की मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक बुधवार को लहरतारा स्थित डीआरएम कार्यालय में हुई। इसमें समिति के सदस्यों ने ट्रेनों के ठहराव, यात्री सुविधाओं और सुरक्षा से जुड़े बिंदुओं पर महत्वपूर्ण सुझाव दिए। अध्यक्षता करते हुए डीआरएम आशीष जैन ने कहा कि सदस्यों के सुझावों और स्थलीय निरीक्षण के बाद यात्री सुविधा से जुड़े विभिन्न कार्य कराए गए हैं। जबकि कई मंजूर हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि विकास कार्यों को प्राथमिकता पर कराया जाएगा। सदस्यों से मिले सुझाव हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि वाराणसी मंडल के क्षेत्राधिकार में उत्तर प्रदेश और बिहार के 15 जिलों के 204 रेलवे स्टेशन हैं। चालू वित्तीय वर्ष में माह अगस्त तक इस मंडल की यात्री यातायात संख्या...