बक्सर, मई 25 -- कई निर्णय रेल यात्री कल्याण समिति की बैठक में स्टेशन के विकास पर जोर डुमरांव में पटना-कोटा के नियमित ठहराव का समिति में उठा मुद्दा डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। रेलयात्री कल्याण समिति के डुमरांव शाखा की मासिक समीक्षात्मक बैठक रविवार को डुमरांव के कपिलमुनि द्वार के समीप हुई। अध्यक्षता रामजी प्रसाद और संचालन रामबाबू कुशवाहा ने किया। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुधीर कुमार सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे। बैठक में विगत माह के कार्यों की गहन समीक्षा करते हुये आगामी माह के लिए बृहत कार्य योजना तैयार की गई। सर्वसम्मति से डुमरांव स्टेशन पर पटना कुर्ला एक्सप्रेस, जनसाधारण एक्सप्रेस, संघमित्रा एक्सप्रेस का यथाशीघ्र ठहराव और पटना मथुरा कोटा एक्सप्रेस का डुमरांव स्टेशन पर नियमित रूप से ठहराव की मांग की गई। समिति के सदस्यों ने कहा कि कोरोन...