जमशेदपुर, जुलाई 20 -- जमशेदपुर। कोल्हान और ओडिशा के स्टेशनों के विकास और यात्री सुविधा बढ़ाने के मुद्दे पर 6 अगस्त को चक्रधरपुर में मंडल रेलवे सलाहकार समिति सदस्यों की बैठक होगी। बैठक में सांसद और विधायक के प्रतिनिधियों के अलावा छोटानागपुर पैसेंजर एसोसिएशन, सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स के अलावा विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल होंगे। आदित्यपुर के निवासियों ने बताया कि विधायक के माध्यम प्रतिनिधि के माध्यम से स्टेशन के प्लेटफार्म पर शेड बढ़ाने रोशनी और पानी की और व्यवस्था करने समेत अन्य मुद्दों को रेलवे के समक्ष रखने का प्रयास करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...