लखनऊ, सितम्बर 15 -- रेलवे बोर्ड के सदस्य ब्रजमोहन अग्रवाल ने सोमवार को आरडीएसओ की प्रयोगशालाओं का दौरा किया। यहां चल रहे अनुसंधानों पर अधिकारियों से जानकारी ली। रेलवे के विकासात्मक कार्य को ध्यान में रखते हुए अनुसंधान पर जोर देने को कहा। कहा कि यात्री सुविधाओं में वृद्धि के साथ ट्रेनों का सुरक्षित संचालन प्राथमिकता में होना चाहिए। अनुसंधान, अभिकल्प एवं मानक संगठन (आरडीएसओ) के महानिदेशक उदय बोरवणकर ने बताया कि सदस्य (कर्षण एवं चल स्टॉक) ब्रजमोहन अग्रवाल ने आरडीएसओ में आधुनिकीकरण एवं सुरक्षा पर बल विषय पर बातचीत की। इसमें आरडीएसओ के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल रहे। इस अवसर पर माल डिब्बा, सवारी डिब्बा के साथ मालगाड़ी एवं कोचिंग मदों की समीक्षा की गई। वैगन के उन्नत डिजाइनों, यात्री कोच की सुरक्षा में सुधार तथा टिकाऊ तकनीकों को अपनाने पर विशेष ध्य...