लखनऊ, जून 3 -- लखनऊ। रेलवे बोर्ड के सदस्य (परिचालन एवं व्यवसाय विकास) हितेंद्र मल्होत्रा ने रेलवे पोर्ट की तर्ज पर संवर रहे गोमती नगर स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों का निरीक्षण किया। भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुए ही यात्री सुविधाओं का विस्तार किए जाने का निर्देश दिया। हितेंद्र मल्होत्रा ने गोमती नगर स्टेशन पर नवनिर्मित नॉर्थ टर्मिनल बिल्डिंग, कॉमर्शियल ब्लॉक, फुट ओवर ब्रिज और कॉनकोर्स को देखा। स्टेशन के ले-आउट प्लान, प्रथम और द्वितीय इंट्री पर चल रहे कार्यों को देखा। अधिकारियों से स्टेशन को आधुनिक और यात्री-केंद्रित बनाने के लिए परियोजनाओं पर चर्चा की। उनके साथ पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम गौरव अग्रवाल, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) रजनीश गुप्ता, रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) के मुख्य परियोजना प्रबंधक सुधीर सिंह भी रहे। उन्होंने उत्...