मऊ, अक्टूबर 14 -- मऊ , संवाददाता। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) आशीष जैन ने मंगलवार को इंदारा और रतनपुरा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करके यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने यात्री सुरक्षा समेत साफ-सफाई को लेकर सख्त दिशा निर्देश जारी किया। चेताया कि यात्री सुविधाओं में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यात्री सुविधाओं में लापरवाही करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीआरएम के औचक निरीक्षण से पूरे दिन अफरा-तफरी मची रही। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन स्वचालित विशेष निरीक्षक यान से सबसे पहले इंदारा जंक्शन पहुंचे। निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने स्टेशन भवन में स्थित केंद्रीकृत कंट्रोल पैनल, स्टेशन मास्टर कक्ष में विभिन्न रजिस्टर, स्टोर रूम, रि...