देवघर, अक्टूबर 14 -- जसीडीह। आसनसोल रेल मंडल की मंडल रेल प्रबंधक विनीता श्रीवास्तव ने सोमवार शाम जसीडीह रेलवे स्टेशन का विस्तृत निरीक्षण किया। इस दौरान डीआरएम ने स्टेशन अधीक्षक सहित संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के क्रम में डीआरएम ने स्टेशन की स्वच्छता व्यवस्था पर विशेष जोर देते हुए कहा कि यात्री सुविधाओं में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्लेटफॉर्म पर लगे सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली की जानकारी ली और सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जसीडीह स्टेशन धार्मिक एवं पर्यटक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थान रखता है, इसलिए यात्रियों को स्वच्छ, सुरक्षित और सुविधाजनक माहौल उपलब्ध कराना रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नवनिर्मित फुट ओवरब्रिज (एफ...