बेगुसराय, अप्रैल 23 -- बरौनी, निज संवाददाता। सोनपुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सुद बुधवार को अपने मंडल के अधिकारियों की टीम के साथ विशेष सैलून से बरौनी जंक्शन पहुंचे। उनके द्वारा स्टेशन के प्लेटफार्मों का सघन निरीक्षण किया गया। साथ ही पुनर्विकास योजना से होने वाले बरौनी जंक्शन के कायाकल्प विकास कार्य का भी जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान यात्रियों के सुविधा में बढ़ोतरी को लेकर स्थानीय अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही उन्होंने कहा कि यात्री सुविधा मसलन बिजली, खानपान, पानी, साफ-सफाई, सुरक्षा आदि के प्रति लापरवाही बरती गई तो कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों की टीम द्वारा निरीक्षण के दौरान पूरे स्टेशन परिसर में हड़कंप की स्थिति मची रही। इस दौरान उन्होंने बरौनी बरौनी जंक्शन के पश्चमी गुमटी के ऑपरेटिंग सिस्टम का सघन निरीक...