अयोध्या, नवम्बर 25 -- ध्वजारोहण समारोह पर मातहतों संग डीआरएम ने डाला डेरा अयोध्या धाम जंक्शन पर यात्री सुविधाओं को परखा अयोध्या, संवाददाता। ध्वजारोहण समारोह के मद्देनजर अयोध्या धाम जंक्शन पर रेल यात्रियों की सुविधाओं पर अफसरों की निगाहें टिकी रहीं। मंगलवार को रेल प्रबंधक सुनील कुमार वर्मा सहित अन्य अफसरों को अमला कैम्प किए रहा और सुविधाओं की अपडेट लेते रहा। इसके अलावा डीआरएम ने रेलवे स्टेशन पर मातहतों संग निरीक्षण किया और सुविधाओं को चाक- चौबंद रखने के निर्देश दिए। उत्तर रेलवे लखनऊ के डीआरएम सुनील कुमार वर्मा ने प्रिंसिपल चीफ ऑपरेशंस मैनेजर डॉ. मोनिका अग्रिहोत्री, प्रिंसिपल चीफ सिग्नल एंड टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियर राजीव कुमार, प्रिंसिपल चीफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर अशुतोष पन्त, प्रिंसिपल चीफ मैकेनिकल इंजीनियर डिम्पी गर्ग के साथ स्टेशन भवन, यात...