बक्सर, जून 23 -- निर्णय रेल यात्री कल्याण समिति बक्सर के सदस्यों ने सोमवार को की बैठक रेल प्रशासन द्वारा मांगे पूरी नहीं किए जाने पर समिति ने लिया निर्णय बक्सर, निज प्रतिनिधि। यात्री सुविधाओं के समर्थन में आगामी 29 जून को रेल यात्री कल्याण समिति बक्सर स्टेशन पर एकदिवसीय धरना देगी। इसे लेकर समिति के सदस्यों ने तैयारियां शुरू कर दी है। सोमवार को स्थानीय स्टेशन के पास एक लॉज में समिति की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें काफी संख्या में लोग जुटे हुए थे। बैठक में यात्री सुविधाओं को लेकर पूर्व में किए गए मांगों को रेल प्रशासन द्वारा पूरा नहीं किए जाने पर नाराजगी जतायी गई। साथ ही स्थानीय स्टेशन पर आगामी 29 जून को एकदिवसीय धरना देने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। बक्सर स्टेशन पर यात्री सुविधाओं की घोर किल्लत है। रेल यात्री कल्याण समिति बक्सर के सा...