वाराणसी, फरवरी 27 -- वाराणसी, संवाददाता।उत्तर रेलवे (लखनऊ मंडल) के डीआरएम एसएम शर्मा ने मंगलवार को कैंट स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने प्लेटफॉर्मों और यात्री सुविधाओं की हकीकत परखी। इस दौरान प्लेटफॉर्म संख्या 4 से ट्रेनों का परिचालन शुरू कराने के बारे में अफसरों से जानकारी ली। उन्होंने यात्री सुविधाओं की निरंतर मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिए। इससे पहले डीआरएम ने वेलकम लाउंज में अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने विकास कार्यों और कर्मचारियों के हित में रेलवे की ओर से चल रहे कार्यों व योजनाओं का प्रेजेंटेशन देखा। एडीआरएम लालजी चौधरी व स्टेशन निदेशक गौरव दीक्षित ने उन्हें कर्मचारियों के आवास, छुट्टियों समेत अन्य समस्याएं दूर करने की दिशा में किए गए प्रयास के बारे में जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...