बक्सर, अगस्त 26 -- अभाव डुमरांव से यात्रा शुरु करने वाले यात्रियों की बढ़ रही संख्या, पर ट्रेनों का नहीं मिल रहा ठहराव पटना-कोटा का नहीं मिला नियमित ठहराव, पटना कुर्ला व अन्य ट्रेनों के ठहराव की उठी मांग फोटो संख्या- 13, कैप्सन- डुमरांव रेलवे स्टेशन। डुमरांव,हमारे प्रतिनिधि। राजस्व में अव्वल और यात्रियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी के बाद भी डुमरांव रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं में बढ़ोतरी नहीं हो रही है। ट्रेनों के ठहराव का मामला भी लटका हुआ है। जिसे लेकर यात्रियों में रेलवे और जनप्रतिनिधियों के प्रति आक्रोश बढ़ने लगा है। डुमरांव सात प्रखंडों का अनुमंडल है। अनुमंडल का उतरी भाग यूपी और दक्षिणी भाग रोहतास से जुड़ता है। अनुमंडल का प्रमुख स्टेशन होने के कारण यहां से रोहतास और यूपी के समीपवर्ती इलाके से लोग सफर के लिए यहां पहुंचते है। ...