लखनऊ, मई 31 -- लखनऊ। उत्तर रेलवे के डीआरएम सुनील कुमार वर्मा ने लखनऊ-अयोध्या रेल खंड का निरीक्षण किया। संबंधित अधिकारियों को यात्री सुविधाओं और ट्रैक की फिटनेस पर विशेष ध्यान देने को कहा। स्टेशनों की साफ-सफाई को और बेहतर बनाने के लिए स्टेशन अधीक्षकों को निर्देशित किया। पूरे मार्ग पर पड़ने वाली लेवल क्रासिंग और छोटी पुलियाओं का मूल्यांकन किया। सलारपुर गुड्स शेड का निरीक्षण करने के दौरान सुचारु माल संचालन और बेहतर लॉजिस्टिक सहायता सुनिश्चित करने को कहा। अयोध्या स्टेशन पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को और सुदृढ़ किया जाएगा। यहां पर चल रहे कार्यों को गुणवत्तापूर्ण समय से पूरा किया जाएगा। इस दौरान अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...