वाराणसी, दिसम्बर 22 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (कार्पोरेट समन्वय) शैलेन्द्र सिंह ने रविवार को कैंट स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने यात्री सुविधाएं बढ़ाने और गुणवत्ता में और सुधार के निर्देश दिए। कार्यकारी निदेशक ने प्लेटफॉर्म नम्बर एक स्थित एक स्टेशन एक उत्पाद (ओएसओपी) स्टॉल का जायजा लिया। यहां रखे काष्ठ कला के उत्पादों का अवलोकन किया। इसके बाद उन्होंने आईआरसीटीसी के एक्जीक्यूटिव लाउंज, फूड ट्रैक, टिकट घर, न्यू फुट ओवरब्रिज और द्वितीय प्रवेश द्वार का हाल जाना। नए यात्री हाल में लगे रोपवे परियोजना के मॉडल को देखा। सीडीओ कॉम्पलेक्स पहुंचे कार्यकारी निदेशक ने वाशिंग लाइन में गाड़ियों के रख रखाव की जानकारी ली। साथ ही बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस के रैक को भी देखा। निरीक्षण के दौरान वह सफाई व्यवस्था से संतुष्ट ...