जमशेदपुर, नवम्बर 15 -- अपराध नियंत्रण के लिए वारंटियों को पकड़कर जेल भेजें और लंबित मामलों का निष्पादन जल्द करें। शुक्रवार को टाटानगर रेल एसपी अजीत कुमार ने ऑनलाइन क्राइम मीटिंग में यह आदेश दिया। अपराध समीक्षा बैठक में चक्रधपुर, चाईबासा, चांडिल, मनोहरपुर, बोकारो, रांची समेत अन्य स्टेशनों के रेल थाना प्रभारी और वरीय पुलिस अधिकारी शामिल हुए। रेल एसपी ने आरपीएफ से समन्वय बनाकर यात्रियों की सुरक्षा और अपराध नियंत्रण में काम करने पर जोर दिया। उन्होंने स्टेशनों और ट्रेनों में औचक जांच करने, अदालत में समय से अनुसंधान रिपोर्ट जमा करने और साक्ष्य सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। मालूम हो कि गुरुवार को यात्री सुरक्षा को लेकर टाटानगर के रेल एसपी अजीत कुमार और चक्रधरपुर मंडल के आरपीएफ सीनियर कमांडेंट पीएस कुट्टी की बैठक हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान ...