नई दिल्ली, जुलाई 13 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। यात्रियों की सुरक्षा को और बेहतर बनाने के लिए भारतीय रेलवे ने ट्रेन के कोच और इंजन में सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला किया है। सभी 74 हजार कोच और 15 हजार लोकोमोटिव (इंजन) में हाई-टेक कैमरे लगाए जाएंगे। रेलवे के मुताबिक, हर कोच में चार डोम टाइप सीसीटीवी कैमरे दो-दो के क्रम में दोनों प्रवेश द्वारों पर लगाए जाएंगे। वहीं, हर लोकोमोटिव में छह कैमरे लगाए जाएंगे। आगे, पीछे और दोनों तरफ एक-एक कैमरे लगाए जाएंगे। इसके अलावा, लोको के दोनों कैब (सामने और पीछे) में भी एक-एक डोम कैमरा और दो डेस्क माउंटेड माइक्रोफोन भी लगाए जाएंगे। रेलवे ने स्पष्ट किया है कि कैमरे कोच के सामान्य आवागमन क्षेत्रों (दरवाजों के पास) लगाए जाएंगे, जिससे यात्रियों की निजता बनी रहे। इन कैमरों की मदद से संदिग्ध और आपराधिक गतिविधि...