बागपत, जून 26 -- क्षेत्र के बोढा गांव में यात्री शेड में एक 40 वर्षीय व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। सीएचसी ले जाया गया जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक मनोज पुत्र महावीर निवासी निरपुडा थाना दोघट बताया गया हैं। वह बोढा गांव में क्या करने पहुँचा था, इसकी जानकारी किसी को नहीं हैं। बुधवार की सुबह वह एक यात्री शेड के नीचे बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर छपरौली थाना पुलिस मौके पर पहुँची और उसे सीएचसी पर भर्ती कराया। यहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि सूचना पर परिजन भी पहुँच गए थे, मामले की और छानबीन कराई जा रही हैं। मृतक भाई विनोद ने बताया कि मनोज दो दिन पहले मुजफ्फरनगर में भाई विनोद क...