प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 18 -- सैफाबाद,हिन्दुस्तान संवाद। नारंगपुर बाजार में यात्रियों की सुविधा के लिए बने यात्री शेड में पुलिस चौकी खोलने के विरोध में ग्राम प्रधान समेत ग्रामीण लामबंद हो गए। लोगों ने इसका विरोध करते हुए मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत की है। ग्राम प्रधान जगत बहादुर यादव के साथ सोनू चौरसिया ,हरिराम, जवाहर लाल,अशोक चौरसिया, रोहित यादव ,अजीत, पवन अमरजीत, महावीर, महेंद्र, सुनील चौरसिया आदि ग्रामीण रविवार को पुलिस चौकी पर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि यह पुलिस चौकी मुजाही बाजार के नाम से स्थापित है। जबकि मुजाही बाजार वहां से तीन किलोमीटर दूर है। ग्रामीणों ने प्रकरण की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल समेत उच्च अधिकारियों से करते हुए यात्री शेड खाली करते हुए पुलिस चौकी को अन्यत्र स्थापित किए जाने की मांग की। इस संबंध में ...