बिहारशरीफ, मार्च 9 -- यात्री शेड निर्माण का काम रोक देने से लोग नाराज चेवाड़ा, निज संवाददाता । नगर पंचायत के आम्बेडकर चौक के सिरारी मार्ग में बनाये जा रहे यात्री शेड का काम अचानक रोक दिया गया है। स्थानीय लोग इससे काफी नाराज हैं। अधिकारी पर लापरवाही व मनमानी करने का आरोप लगा रहे हैं। किसी कारण से काम रोका गया है, इस बारे में कोई कुछ नहीं बोल रहे हैं। लोगों का कहना है कि सिरारी मार्गं में पीडब्ल्यूडी की जमीन पर यात्रियों की सुविधा के लिये वर्षों पहले यात्री पड़ाव बनाया गया था। वह अब काफी जर्जर हो चुका था। इसी जगह पर नया शेड बनाने के लिए जेसीबी से पुराने शेड को कुछ दिन पहले तोड़ा गया था। लेकिन, निर्माण कार्य अबतक शुरू नहीं किया गया है। इधर, कार्यपालक पदाधिकारी अमित ठाकुर ने बताया कि किस कारण से निर्माण कार्य रुका हुआ है, इसका पता लगाया जाएगा...