दुमका, सितम्बर 6 -- गोपीकांदर, प्रतिनिधि। यात्री शेड नहीं रहने से गोपीकांदर मुख्य चौक पर यात्रियों की परेशानी हो रही है। गोविंदपुर-साहेबगंज स्टेट हाईवे मुख्य सड़क पर गोपीकांदर मुख्य चौक पर यात्री शेड नहीं है। जिससे आम यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। गर्मी व बरसात के मौसम में तो यात्रियों की परेशानी बेहद चौंकाने वाली हो जाती है। यात्री छाता लेकर या धूप एवं पानी में भींगते भींगते बस में चढ़ जाते हैं। इसी चौक पर से ही प्रखंड एवं अंचल कार्यालय, एफ सी गोदाम आदि कार्यालय के कर्मी आते-जाते रहते हैं। स्कूल, प्लस टू आदि का शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं का चढ़ना-उतरना होते रहता है। इतनी भारी तादात में यात्रियों का आना-जाना होते रहने के लिए एक बड़ा साइज का यात्री शेड रहना बहुत ही जरूरी है। यात्री शेड गोपीकांदर में अस्पताल और थाना के ...