भभुआ, नवम्बर 24 -- बरसात में भींगकर, गर्मी में लू के थपेड़े, जाड़ा में ठंडी बयार झेलते हैं यात्री खुली जगह पर वाहनों के इंतजार में बैठे रहते हैं यात्री, महिलाओं को दिक्कत (बोले भभुआ) भभुआ, नगर संवाददाता। ग्रामीण क्षेत्र में निर्मित यात्री शेड बदहाल होने लगे हैं। उनकी जगह न तो दूसरा शेड बनाया जा रहा है और न ही उसकी मरम्मत कराई जा रही है। देखरेख के अभाव में किसी यात्री शेड पर कब्जा कर कारोबार किया जा रहा है, तो कोई शेड झाड़ियों से ढंकने लगा है। भभुआ-चैनपुर रोड स्थित चंदा गांव के सामने यात्री शेड में दुकान खोल ली गई है, तो इसी पथ में दूसरे यात्री झाड़ियों से घिर गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधा के नाम पर यात्री शेड भी नहीं हैं। जो हैं वह भी ठीक हाल में नहीं हैं। गांवों से मुख्य सड़क पर बस या ऑटो पकड़ने पहुंचने वाले लोग आज भी धूप, बारि...