मधेपुरा, फरवरी 27 -- घैलाढ संवाद सूत्र। घैलाढ बाजार के बैजनाथपुर लीटियाही सड़क किनारे यात्री शेड नहीं है। इसके कारण यात्रियों को परेशानी होती है। यात्री खुले आसमान के नीचे खड़े होकर वाहनों की प्रतीक्षा करते हैं। लोगों ने बताया कि घैलाढ बाजार के पास यात्री शेड एवं शौचालय नहीं रहने से राहगीरों को परेशानी होती है। इस सड़क मार्ग से दिन रात प्रतिदिन हजारों वाहनों का परिचालन होता है। उक्त सड़क मार्ग से राहगीर सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, गम्हरिया आदि स्थानों पर जाने के लिए प्रतिदिन खड़ा होकर बस, ऑटो का इंतजार करते हैं। खासकर दिन के समय में महिला यात्रियों को बैठने एवं शौचालय नहीं रहने से समस्या हो रही है। यात्रियों को स्थानीय लोगों के यहां पानी पीने के लिए जाना पड़ता है। लोगों ने जिला प्रशासन से घैलाढ चौक के पास यात्री शेड एवं शौचालय निर्माण कराने की मांग ...