मधेपुरा, मई 31 -- ग्वालपाड़ा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित मुख्य चौराहे पर ग्वालपाड़ा - खुरहान सड़क के सामने यात्री बसों के ठहराव से लोगों को जाम से रूबरू होना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि जब तक यात्री वाहन वहां से गुजर नहीं जाता है, तब तक सड़क पर जाम की स्थिति बनी रहती है। गौरतलब है कि प्रखंड मुख्यालय में यात्री पड़ाव के लिए कोई नियत जगह उपलब्ध नहीं है। मुख्य चौराहे के इर्द - गिर्द ही यात्री बसों और छोटे वाहनों का ठहराव होता है। इसके चलते ग्वालपाड़ा - खुराहान सड़क पर अक्सर जाम लगा रहता है। गौरतलब है कि ग्वालपाड़ा - सड़क में ही अधिकांश गल्ला व्यापारियों का प्रतिष्ठान है। धान, गेहूं और मक्का के सीजन में इस सड़क पर ट्रकों और भारी मालवाहक वाहनों का जमावड़ा लगा रहता है। जगह की कमी के चलते व्यापारी सड़क पर ही अनाज को ट्रकों पर लोड करते ...