खगडि़या, नवम्बर 25 -- बेलदौर । एक संवाददाता बारात से अपने घर वापस लौट रही एक बाइक पर सवार दो कैमरा मैन एक यात्री वाहन की चपेट में आ जाने से घायल हो गया। घायलावस्था में दोनों को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के बाद दोनों को छुट्टी दे दी गई। घटना मंगलवार की दोपहर में पीडब्ल्यूडी सड़क बेलदौर थाना चौक एवं भगवती स्थान के बीच स्थित एक निजी मोबाइल कंपनी के कार्यालय के सामने की बताई जा रही है। घायल कैमरा मैन की पहचान चौथम थाना के पिपरा भेरिया निवासी मनीष कुमार एवं जमुआ गांव निवासी स्वर्गीय निरंजन पौद्दार के पुत्र श्रवण कुमार के रूप में की गई है। घायल श्रवण के मुताबिक घटना के समय वे दोनों पूर्णियां से एक बारात में भाग लेकर बाइक से अपने घर वापस लौट रहे थे। इसी क्रम में घटनास्थल पर बाइक चालक ने एक ऑटो को ओवरटेक कर आगे निकलने की क...