नई दिल्ली, मार्च 13 -- - यात्री वाहनों की बिक्री में सालाना आधार पर 1.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी - जनवरी 2025 के मुकाबले फरवरी में दोपहिया व तीन पहिया वाहनों की बिक्री में आई गिरावट नई दिल्ली। विशेष संवाददाता देश में यात्री वाहनों की बिक्री में उछाल देखने को मिल रहा है। बीते महीने (फरवरी) में यात्री वाहनों की बिक्री में 1.9 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। गुरुवार को सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक फरवरी में कारखानों से डीलरों तक पहुंचने वाले यात्री वाहनों की संख्या 3,77,689 इकाई रही है जो बीते वर्ष की समान अवधि की तुलना में अधिक है। बीते महीने के आधार पर तुलना की जाए तो कई श्रेणी के वाहनों की बिक्री में गिरावट देखने को मिली है। तीन पहिया वाहनों की बिक्री में कमी आई है। जनवरी में देश भर में ऑ...