भभुआ, नवम्बर 6 -- कैमूर के चारों विधानसभा क्षेत्र में चुनाव संपन्न कराने के लिए करीब 17 सौ छोटे-बड़े वाहनों की पड़ेगी जरूरत 11 नवंबर को होनेवाले चुनाव को ले वाहनों को जब्त कर जमा कर रहा प्रशासन जीटी रोड से लेकर जिले के विभिन्न सड़कों पर चल रहा है धर-पकड़ अभियान (पेज चार की बॉटम खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। विधानसभा चुनाव में यात्री वाहनों को अधिग्रहित किए जाने से मुसाफिरों की परेशानी बढ़ गई है। सबसे ज्यादा परेशानी उन महिला यात्रियों को हो रही है, जो बच्चों और बैग के साथ यात्रा करने के लिए बस पड़ाव में आई हैं। परेशानी तो वृद्ध मतदाताओं को भी हो रही है। यहां का यात्री शेड भी अच्छा नहीं है, जहां यात्री बैठ सके। यात्री शेड गंदगी से पटी है। मोहनियां व सासाराम की ओर जानेवाले यात्री पूरबी-उत्तरी गेट पर और चांद, चैनपुर, अधौरा जानेवाले यात्री पश्चिम त...