बिहारशरीफ, मार्च 11 -- यात्री वाहन और ट्रैक्टरों में बज रहे फूहड़ गीत,कार्रवाई नहीं चेवाड़ा, निज संवाददाता। इन दिनों यात्री वाहनों में फूहड़ गीत बजाये जा रहे हैं। इसके कारण परिवार के साथ यात्रा करने के दौरान सभ्य लोग शर्मसार हो रहे हैं। बालू और ईंट ढोने वालों में भी होली के बहाने अश्लील गाये बजाये जा रहे हैं। बावजूद, इसपर अंकुश लगाने में स्थानीय पुलिस प्रशासन के अधिकारी रुचि नहीं ले रहे हैं। एक माह पहले ही जिला प्रशासन द्वारा अश्लील गीत बजाने वालों पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। इसके बाद भी कार्रवाई नहीं होने से आमजनों में नाराजगी है। शेखपुरा-सिकंदरा मार्ग में चले वाले टैक्टरों में तेज आबाज में अश्लील और फूहड़ गीत बजाते जाते हैं। इन्हें कोई रोकने-टोकने वाला नहीं दिख रहा है। कई मौकों पर स्थानीय लोग विरोध करते हैं तो चालक झगड़ा करने पर ...