सराईकेला, सितम्बर 13 -- खरसावां। चक्रधरपुर रेल मंडल के महालिमोरूप स्टेशन का निरीक्षण करने शुक्रवार को पहुंचे मंडल प्रबंधक अरुण हुरिया को महालिमोरूप क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता हेमसागर प्रधान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि महालिमोरूप स्टेशन में यात्री सुविधा का घोर अभाव है। पैसेंजर ट्रेन एकमात्र यातायात का साधन है, पर विलंब से चलती है। यहां एक भी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नहीं है। यहां प्लेटफार्म संख्या 1, 2 और 3 में फुट ओवरब्रिज है, जबकि प्लेटफार्म संख्या चार के सातवां और आठवां रेल लाइन को आर पार करने के लिए नहीं है। इसके बावजूद इन दोनों पटरियों पर घंटों मालवाहक ट्रेनें खड़ी कर दी जाती हैं। ऐसे परिस्थिति में मजबूरन यात्री जान जोखिम में डाल ट्रेन के नीचे से आर-पार होते हैं। । यात्री सुविधा का अभाव स्...