जहानाबाद, जून 2 -- अरवल, निज संवाददाता। उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा अगानूर यात्री सेड के समीप से झारखंड से आ रही यात्री बस से नौ लीटर विदेशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवक का नाम शिवकुमार सिंह है जो कामता गांव का रहने वाला है। इस संबंध में उत्पाद थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि यात्री बस से शराब लेकर युवक जा रहा है तभी जांच करते हुए शराब के साथ युवक को पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक पर केस दर्ज करते हुए जेल भेजा गया है। वहीं दूसरी ओर उत्पाद विभाग के द्वारा आठ लीटर देसी शराब के साथ एक शराब कारोबारी रामनिहोरा सिंह को गिरफ्तार किया गया है। उत्पाद थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार शराब कारोबारी चिरैयाटांड़ गांव का रहने वाला है। उत्पाद थाना अध्यक्ष ने बताया कि शराब कारो...