बिहारशरीफ, अक्टूबर 3 -- यात्री बस से जा रहे इंटर के छात्र का किया अपहरण वेना थाने में एफआईआर, थानाध्यक्ष ने कहा-मामले की हो रही जांच घंटों मारपीट के बाद छोड़ा हरनौत, निज संवाददाता। यात्री बस से बिहारशरीफ जा रहे इंटर के छात्र को कुछ बदमाशों ने शुक्रवार को अपहरण कर लिया। एनएच-20 पर पतासंग गांव के समीप बस रोकवाकर अपहरण के बाद काफी दूर ले जाकर घंटों मारपीट की। हालांकि, अपह्रत के परिजनों की चौकसी की वजह से बाद में उसे छोड़ दिया। मामले के संबंध में लौटने के बाद छात्र ने वेना थाने में एफआईआर करायी है। वेना निवासी सिकंदर पासवान के बेटे बादल कुमार ने बताया कि वह अपने कुछ दोस्तों के साथ इंटर का फॉर्म भरने के लिए यात्री बस से बिहारशरीफ जा रहा था। इसी दौरान पतासंग के पास बस रोकवाकर कुछ बदमाशों ने उसे अगवा कर लिया। एनएच-20 से काफी दूर खंधे में ले जाकर...