पाकुड़, फरवरी 7 -- महेशपुर। बस व स्कूटी की सीधी टक्कर में गुरुवार को एक युवक की मौत घटना स्थल पर हो गयी है। जबकि स्कूटी में बैठे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। दोनों घायल युवक का ईलाज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किए जाने के बाद बेहतर ईलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर स्कूटी व बस को जब्त कर थाना लाया है। घटना महेशपुर-पाकुड़िया मुख्य सड़क के बड़कियारी गांव के पास घटी है। मृतक युवक की पहचान थाना क्षेत्र के नारायणगढ़ गांव निवासी 28 वर्षीय बिमल हेम्ब्रम के रूप में हुई है। जख्मी आनंद हेम्ब्रम 20 वर्ष एवं प्रदीप मरांडी 19 वर्ष गंभीर रूप से घायल है। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विकर्ण कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की छानबीन ...