गाजीपुर, मई 27 -- सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के गोरखपुर-वाराणसी हाईवे स्थित भीरा गांव के पास सवारियों से भरी निजी बस के हाईवे पर अचानक ब्रेक मार देने से पीछे आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी। इसके चलते ट्रेलर चालक व बस में सवार दंपति सहित करीब 20 लोग घायल हो गए। इसमें से गम्भीर रूप से घायल छह लोगों को सैदपुर सीएचसी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर कर दिया गया। सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे एक ट्रेलर गाजीपुर की तरफ से आ रहा था। साथ ही उसके आगे सवारियों से भरी निजी बस बलिया से वाराणसी जा रही थी। अभी ट्रेलर सैदपुर में भीरा गांव पहुंचा था कि तभी हाईवे पर आगे जा रही निजी बस के चालक ने किसी सवारी को चढ़ाने के लिये बीच हाईवे पर अचानक ब्रेक मार दिया। अचानक ब्रेक मारने के कारण पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने बस ...