सुपौल, जून 15 -- जदिया, निज संवाददाता एसएच 91 जदिया-छातापुर मुख्य मार्ग में एक यात्री बस और बाइक की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर में बाइकसवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना शनिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे की है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों में एक 17 वर्षीय युवक कुंदन कुमार को छातापुर रेफरल अस्पताल एवं दूसरे बाइक सवार आशीष कुमार को त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। चिकत्सिकों ने दोनों की नाज़ुक स्थिति को देखते हुए दोनों जगहों से मधेपुरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन बेहतर इलाज के लिए कुंदन को सदर अस्पताल सुपौल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई। इधर, दूसरे घायल युवक आशीष कुमार की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार दोनों युवक कोरिया पट्टी चौक पर से किसी दूसरे क...