सिमडेगा, जून 24 -- सिमडेगा। आधुनिकता के इस दौर में जगह जगह हाईटेक एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन खुल चुके हैं। हर तरफ हवाई जहाज उड़ता हुआ नजर आ रहा। ट्रेन और बसें सरपट दौड़ रही है। पर पाकरटांड़ प्रखंड वासियों का दुर्भाग्य ऐसी कि इस प्रखंड में ट्रेन और हवाई जहाज की सपना देखना तो दूर, यहाँ आज तक एक यात्री बस भी नहीं चल पायी है। इसे प्रखंड तो बना दिया गया है। पर यहां न तो कोई यात्री शेड है और न ही कभी इस रूट में बसें चली है। यहां के अधिकतर बच्चें अब तक बस की भी यात्रा नहीं किये हैं। लोग ऑटो और टैक्सी के सहारे जिला मुख्यालय पहुंचते हैं। ऑटो और टैक्सी का इंतजार करने के लिए प्रखंड के सड़कों किनारे कहीं पर एक भी यात्री शेड नहीं बना है। लोग छाता और पेड़ के सहारे धूप और बारिश से बचते हुए ऑटो और टैक्सी का इंतजार करते हैं। लगभग 40 हजार आबादी वाले पाकर...